# जीवन में चुनौतिपूर्ण समस्या देखकर जीवन लक्ष्य भूल जाना या कठिन राह से मुंह मोड़ लेना कायरता है पर ज्ञान और युक्ति संगत प्रयास करके समस्या से मुक्ति पाने हेतु किया गया प्रयास ही साहसिक कार्य है।* चेतन कौशल "नूरपुरी"
# दूसरों में सुख बांटने से स्वयं को सुख और दुःख बांटने से दुःख अवश्य मिलते हैं। किसे, कब क्या करना है? यह बात व्यक्ति की बुद्धि और उसकी प्रकृति पर निर्भर करती हैं।* चेतन कौशल "नूरपुरी"