विषय वस्तु समझ आ जाएगी
लोक-भ्रमण करके देख ले
बात ज्ञान-विज्ञान की समझ आएगी
सुसंगत करके देख ले
विषय-वस्तु का ज्ञान-वर्धन हो जाएगा
साहित्य-ग्रंथ पढ़कर देख ले
योग्यता में निखार आ जाएगा
कलात्मक शिक्षण-प्रशिक्षण ले कर देख ले
सांसारिक ज्ञान मिल जाएगा
सत्यनिष्ठ रह कर देख ले
आत्म ज्ञान-विज्ञान बढ़ जाएगा
विरही आंतरिक जिज्ञासा जगा कर देख ले
ज्ञान-विज्ञान का विस्तार हो जाएगा
शैक्षणिक वातावरण बना कर देख ले
दूसरों तक ज्ञान जाएगा
कलात्मक अभिनय करके देख ले
मेरी बात पर न हो विश्वास
अपने जीवन में उतार कर देख ले
अगर स्वयं पर हो विश्वास
तो मेरी बात मान कर देख ले
चेतन कौशल "नूरपुरी"