Author Image
दैनिक जागरण 18 अप्रैल 2007 

प्राप्त वस्तु से संतुष्ट हुआ
तूने मेहनत करना छोड़ा क्यों
कोई वस्तु रहेगी कब तक पास तेरे
कर्म से तूने नाता तोड़ा क्यों
आलस्य में क्यों बैठ गया
तू अपने हाथपांव पसार
मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिला दे
देख मेहनत का भी चमत्कार
आलसी नहीं आलस्य भगा दे
तू अगल बगल से दूर
घोड़ा तन है तेरा
चाबुक मेहनत मार भरपूर
लगेगी भूख भागेगा सरपट
अपनी ही मंजिल ओर
चाहे कठिन है राह तेरी अपनी
पाएगा तू जरूर मंजिल छोर


चेतन कौशल "नूरपुरी"