Author Image
मान-मर्यादा का अर्थ है दूसरों का सम्मान करना और स्वयं आत्म संयम में रहना। अगर युगों से प्रकृति धरती, सूर्य, चांद और सितारे अपनी-अपनी मान-मर्यादा की निरंतर पालना करने मे सक्षम रहे हैं तो व्यक्ति, परिवार और विश्व क्यों नहीं?