चेतन विचार - लोग
# आरक्षण, धर्म, जाति और साम्प्रदायकता के नाम पर मांग करने वाले आंदोलनकारी देश में अगर देश विरुध नारे लगाना, राष्ट्रीय ध्वज को आग लगाना, हिंसा फैलाना और सार्वजनिक संपदा की तोड़फोड़ करना जारी रखते हैं तो देश और समाज को होने वाली क्षति की भरपाई भी उन्हीं लोगों से करवानी चाहिए।*
चेतन कौशल "नूरपुरी"