Author Image
# समय आ गया है, अब विभिन श्रेणी-वर्ग के पुरुषार्थी लोगों के सकारात्मक योगदान से राष्ट्र के निर्माण का सपना साकार अवश्य होगा, पर उन्हें उन लोंगों से भी सावधान रहना अति आवश्यक है, जो आसामाजिक व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहकर जाने-अनजाने में समाज तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों का साहस बढ़ाते हैं, बढ़ा रहे हैं।* 

चेतन कौशल "नूरपुरी"