Author Image
# कुछ अच्छी, कुछ बुरी आदतें हर मनुष्य में होती हैं। मनुष्य को अपनी बुरी आदत दिखाई नहीं देती है, उसे हर समय दूसरे की बुरी ही आदत दिखाई देती है। वह उसे बदलने के लिए कहता है। अगर यही प्रयास वह स्वयं को बदलने में करे तो श्रेष्ठ समाज में एक अच्छे मनुष्य की वृद्धि अवश्य होगी।* 

चेतन कौशल "नूरपुरी"