# भेड़िये प्रायः समूह में रहते हैं। वे सब मिलकर अपने सामने आये शिकार पर झपटते हैं। उसका शिकार करते हैं। उसे सब मिलकर खाते हैं। अगर मनुष्य भेड़िये की इस बात का ठीक से अनुसरन करे तो उसकी आधे से ज्यादा परेशानियों का स्वयं ही हल हो सकता है।*
चेतन कौशल "नूरपुरी"