# ऐसे लोगो से सदैव सावधान रहना चाहिए, जो नकली चेहरा लिए हुए समाज में दिन-रात घूमते रहते हैं, छोटी-छोटी बातों को हवा देकर, उन्हें बड़े-बड़े उपद्रवों में बदलकर बड़चड़ कर हिस्सा लेेते हैं, समाज और राष्ट्र की संपदा को भारी क्षति पहुचाते है। बेहतर है कि समय रहते उनका पर्दाफाश किया जाये ताकि उनका असली चेहरा सबके सामने आ सके।*
चेतन कौशल "नूरपुरी"