अमर उजाला 4 अप्रैल 2007
कली से बनते हैं फूल
खिलते हैं फूल कांटों में
अभ्यास बनती है मेहनत
रहती नहीं है मेहनत बातों में
खोज जिसे होती है
मंजिल पा ही लेता है
बिना परिश्रम किए जो ढूंढता है
अपना समय नष्ट कर लेता है
मेहनत से मिलता है मान
मेहनत से बनती है शान
पहचान बनाती मेहनत अपनी
मेहनत से मिलता है भगवान
चेतन कौशल "नूरपुरी"