12 अप्रेल 2009 कश्मीर टाइम्स
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं,
नहीं करने वालों को बहुत हैं बहाने,
बही कहें आँगन टेढा,
जो कभी नाचना न जाने,
मेहनत लगन से होती है,
दिल-दिमाग एक करना जो जाने,
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं,
नहीं करने वालों को बहुत हैं बहाने,
जबरन उनको काम पर न लगाना,
ध्यान जिन्होंने काम पर नहीं लगाना,
लगन से मुश्किल काम आसान हो जाते,
आओ चलें! कार्यकुशल मेहनती अपनाने,
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं,
नहीं करने वालों को बहुत हैं बहाने,
धनदौलत अर्जित होती है
और ठाटबाट भी, क्या कहने!
धनदौलत उन्हीं की दासी होती है,
धन सदुपयोग करना जो जाने,
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं,
नहीं करने वालों को बहुत हैं बहाने,
सारा बाजार उन्हीं का होता अपना,
जान लेते बाजार के सारे जो मायने,
मेहनत करना अपना धर्म वो समझते,
नहीं ढूंढते, नहीं करने के जो बहाने,
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं,
नहीं करने वालों को बहुत हैं बहाने,
चेतन कौशल "नूरपुरी"