Author Image
दैनिक जागरण 29 अप्रैल 2007 

दाढ़ी बना ले चाहे तू दांत साफ कर ले
पर भाई चल पहले नल बंद कर दे
भूजल अनावश्यक बाहर आ रहा
भूजल स्तर नीचे जा रहा
अब फव्वारे से या टब में नहीं है नहाना
बाल्टी भर पानी से ठीक है नहाना
जब बाल्टी भर पानी से नहाया जा सके
दो बाल्टी भर पानी बहाना है क्यों
भूजल संरक्षण अभियान सफल बनाया जा सके
अनावश्यक दोहन करके जल संकट बनाना है क्यों
साबुन या धोने का पाउडर पहले है लगाना
फिर कपड़ा भली प्रकार है धोना
अनावश्यक जल नल से नहीं है बहाना
ऐसे कल का जल संरक्षण नहीं है होना
नल बंद करके साबुन है लगाना
फिर साबुन धोने को नल है चलाना
ऐसी नहीं करनी है नादानी
कहना पड़े कि अब नहीं रहा है पानी


चेतन कौशल "नूरपुरी"