दैनिक जागरण 25 फरवरी 2006
देश है प्यारा अपना स्वदेशी
रहना है नित प्यारे स्वदेश
जीना मरना लगे प्यारा स्वदेशी
प्यार हुआ है संग प्यारे स्वदेष
पा लेना है ज्ञान विदेशी
भूल नहीं जाना है स्वदेश
स्वदेश से नहीं प्यारे प्राण स्वदेशी
स्वर्ग से भी प्यारा है स्वदेश
उत्पादन बढ़ाना है देशी स्वदेशी
पहुंचाना है उसे देश विदेश
मुद्रा अर्जित करना देशी विदेशी
चिड़िया सोने की फिर बनाना है स्वदेश
कभी नीयत खराब न करना स्वदेशी
चाहे बाधाएं आएं अनेक देश विदेश
मुहं तोड़ एक उत्तर देना स्वदेशी
गूंज पड़े जिसकी देश विदेश
असीमित धन सम्पदा हो देशी विदेशी
जरूरतमंद तक पहुंचाना है देश विदेश
चाहे लाख षड्यंत्र करे कोई देशी विदेशी
प्रभावित नहीं होने देनी है संस्कृति स्वदेश
सभ्यता संस्कृति विचित्र है स्वदेशी
मची धूम मची रहे देश विदेश
उठ जाग जागते रहना है स्वदेशी
ना जाग उठे जब तलक देश विदेश
चेतन कौशल "नूरपुरी"