Author Image
चेतन विचार :-

# वास्तविक लोकतंत्र में जनहित की किसी सरकारी प्रयोजना की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसे अधिक से अधिक लोगों का समर्थन मिले। उससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो। प्रयोजना में धन, समय, स्थान और उसके संसाधनोें का सदुपयोग हो और स्थानीय लोग उसमें स्वेच्छा से सहयोग करें।*
चेतन कौशल "नूरपुरी"