# भारतीय इतिहास में सर्वप्रिय शासक के रूप में उन्हीं लोगों का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हुआ है जिन्होंने ज्ञान, वैराग्य के सहारे सेवा-भक्ति के मार्ग का अनुसरन किया है। वे लोग प्रशंसनीय शासक सिद्ध क्या होंगेे जिन्होंने अंहकार, स्वार्थ को ही अपनी इच्छाओं की पूर्ति का माध्यम बना रखा है और इसी दलदल में निरंतर धंसते जा रहे हैं।*
चेतन कौशल "नूरपुरी"