Author Image
विश्व  में मानवतावादी राजनीति की उपेक्षा हुई है, आतंकवाद ने जन्म लिया है, बढ़ रहा हैै। आतंकवाद के विरुद्ध विश्व  की समस्त शक्तियों को अपना एक सुदृढ़ कार्यतंत्र बनाना होगा ताकि आतंकवाद को मुहं तोड़ उत्तर दिया जा सके।