11. अगस्त 2017 / 0 Comments कुलीन व्यक्ति अनमोल वचन :-शेर जंगल में हिरण का ही मांस खाता है। भूखा होने पर भी वह घास नहीं खाता है। उसी प्रकार कुलीन (आर्य, श्रेष्ठ) व्यक्ति कष्ट में होने पर भी नीति के मार्ग पर ही चलता है, उसका उल्लंघन नहीं करता।