Author Image
अनमोल वचन :-

समर्थ व्यक्तियों के लिए इस संसार में कोई काम मुश्किल नहीं है। व्यापार करने वालों के लिए दूरी का कोई महत्व नहीं। इसी प्रकार विद्वानों के लिए सारा संसार ही घर है, कोई स्थान विदेश नहीं है और मीठा बोलने वाले व्यक्ति के लिए इस जगत में कोई पराया नहीं है।