Author Image
दैनिक जागरण 29 मार्च 2006 

अपनी बात काटने वाले से
कारण पूछ लेना अच्छा
अपनी कमीं जानी जा सके
तो कोई बुरा नहीं है
बात स्पष्ट करने वाले को
अभय दान देना अच्छा
कोई सच्चाई सामने आ जाए
तो कोई बुरा नहीं है
अपनी बात कहने वाले की
जरूरत जान लेना अच्छा
कोई अमूल्य जीवन संवर जाए
तो कोई बुरा नहीं है
सभा में भाग लेने को
समय निकाल लेना अच्छा
ज्ञान की बात मिल जाए
तो कोई बुरा नहीं है


चेतन कौशल "नूरपुरी"