Author Image
3 मई 2009 कश्मीर टाइम्स

कार्य प्रयास करें जो सबका भला,
सबके काम आएं जो विधि-विधान,
संस्कारों का आचरण सदा यथार्थ हो,
कार्य-व्यवहार करें जीवनोपयोगिता बयान,
ज्ञान बढ़े और हो जिससे आत्मरक्षा,
स्वास्थ्य वर्धन करे और रहे सामाजिक सुरक्षा,
देगा कौन? हमें ऐसी शिक्षा,
मिलेगी कहां? हमें ऐसी शिक्षा,


चेतन कौशल "नूरपुरी"