24 मई 2009 कश्मीर टाइम्स
कुछ ऐसी वस्तुओं का हमनें प्रयोग शुरू है करना,
दूसरी बार जिनका प्रयोग हो न सके,
प्लास्टिक, पॉलीथिन का प्रयोग बंद है करना,
जिन वस्तुओं से पर्यावरण प्रदूषण रुक न सके,
हटाना है हमने प्लास्टिक, पॉलीथिन वस्तुओं को,
पर्यावरण प्रदूषण, फैलता है जिन वस्तुओं से,
अपनाना है, हमनें फिर से उन वस्तुओं को,
पर्यावरण प्रदूषण न फैले, जिन वस्तुओं से,
पर्यावरण प्रदूषण की वस्तुओं का, हमने करना है उत्पादन
तो उन्हें हटाने की भी हम क्यों न जिम्मेदारी लें
उपभोक्ता नहीं चाहते पर्यावरण प्रदूषण और उत्पादन,
आओ! पर्यावरण प्रदूषण मिटाने की हम जिम्मेदारी लें
चेतन कौशल "नूरपुरी"