Author Image
16 जून 2009 कश्मीर टाइम्स

भूजल पुनर्भरण होगा आज
सुव्यवस्थित जलसंसाधन का,
यहां-वहां पर करेंगे हम
पुनर्जागरण जन-जन का,
अनावश्यक जल को बांधकर
सबका करेंगे उपकार,
भूजल स्तर बढ़ता है इससे,
संम्पन्न होता है संसार,
सुखी धरती करती है पुकार,
संचित भूजल सबका करता है उद्धार,

चेतन कौशल "नूरपुरी"