कश्मीर टाइम्स 4 अक्तूबर 2009
मकान, अस्पताल से बाहर आता प्रदूषण है,
इंडस्ट्रीज, फैक्ट्रीज से बाहर आता प्रदूषण है,
दुकान, गोदाम से बाहर आता प्रदूषण है,
पशुशाला, बूचड़खानों से बाहर आता प्रदूषण है,
डालते हैं कहां? हम उस प्रदूषण को,
फैंकते है हम कहां? उस प्रदूषण को,
क्या हम जलधारा में बहा देते हैं प्रदूषण?
या सीमा से बाहर फैंक देते हैं प्रदूषण?
अगर बहाते रहेंगे ऐसे ही प्रदूषण जलधारा में,
तो रह पाएंगे कैसे? जलचर जलधारा में,
फैलाते रहेंगे अगर प्रदूषण यहां वहां पर,
तो रह पाएंगे हम सब कैसे? धरा पर
चेतन कौशल "नूरपुरी"