कश्मीर टाइम्स 15 नवंबर 2009
पहाड़ों को समतल करने वाले,
बाधाओं से कब डरते हैं?
खुद करते है हाथ, कार्य करने वाले,
निर्धनता, बेरोजगारी दूर करते हैं
मेहनती हाथों से कार्य करने वाले,
जिंदगी में मौत से कहां डरते है?
मन से राम नाम जपते हैं,
ईश्वर का साक्षात्कार करते हैं
चेतन कौशल "नूरपुरी"