कश्मीर टाइम्स 6 दिसंबर 2009
आने वाले आते हैं,
जाने वाले जाते हैं,
आना, जाना खेल दुनियां का,
खेल है, पल दो पल का,
दुनियां का जाना पहचाना है,
मुसाफिर हो, जाना है
सभी संग प्रेम करने वाले,
हर काम बखूबी करने वाले,
कुछ खट्टी यादें,
कुछ मीठी यादें,
बस यहां यादों ने रह जाना है,
मुसाफिर हो, जाना है
कहने वाले कहते रहेंगे,
सुनने वाले सुनते रहेंगे,
गिले शिकवे होते रहेंगे,
मन मुटाव होते रहेंगे,
पर कड़वी बात भूल जाना है,
मुसाफिर हो, जाना है
जाने वाले खुशी से जाना,
मन अपना मैला न ले जाना,
जहां भी रहना, खुशी से रहना,
काम अपना खुशी से करना,
निज जीवन में, आगे बहुत जाना है,
मुसाफिर हो, जाना है
चेतन कौशल "नूरपुरी"