आत्म परिचय
जन्म तिथि – 11 अप्रेल सन् 1955 ई0
जन्म स्थान – गांव गुलेर (देहरा गोपीपुर)
माता का नाम – स्व0 श्रीमती लीला देवी जी।
पिता का नाम – स्व0 श्री बाबू राम शर्मा जी।
मूल निवास स्थान – गांव लदोड़ी (नूरपुर) के रहने वाले हैं। अब गांव सुल्याली में अपना मकान है।
परिवार में – धर्मपत्नी श्रीमती शशि कौशल, बेटी प्रीति व दामाद श्री सुमित शर्मा जी तथा बेटी कीर्ति, बेटा पुनीत हैं।
व्यवसाय – केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षे़त्र, जम्मू (जम्मू-कश्मीर) में सरकारी सेवा करने के पश्चात, 30 अप्रैल 2015 को सरकारी सेवा से निवृत्त।
अभिरुचि – स्वतंत्र चिन्तन व लेखन कार्य करना और सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच रखना। दैनिक, मासिक और वार्षिक समाचार पत्र तथा पत्रिकाओं में लेख व कविताओं का सफल प्रकाशन और सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा पुरस्कृत। जीवन में समाज सेवा के लिए दृढ़ संकल्प।
चेतन कौशल “नूरपुरी”
मो0- 078319.41880
chetannurpuri@gmail.com