बुद्धिमान व्यक्ति यदि अपना मंगल चाहता है तो ऐसे व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए जिसके क्रियाकलाप, कुल तथा पराक्रम आदि की जानकारी न हो। अर्थात अनजान व्यक्ति पर यकायक विश्वास नहीं करना चाहिए।
शेर जंगल में हिरण का ही मांस खाता है। भूखा होने पर भी वह घास नहीं खाता है। उसी प्रकार कुलीन (आर्य, श्रेष्ठ) व्यक्ति कष्ट में होने पर भी नीति के मार्ग पर ही चलता है, उसका उल्लंघन नहीं करता।
धन का कुछ अंश दान दें और उसके बाद ही उपयोग करें, उसका संचय नहीं करें। मधु मक्खियां बड़े परिश्रम से शहद एकत्रित करती हैं परंतु यह मधु औरों के काम ही आता है। चेतन कौशल "नूरपुरी"