# आजादी का अर्थ यह नहीं है कि हर किसीको उसकी मनमर्जी करने की छूट मिली हुई है, बल्कि आजादी का मतलब है : सर्वजन हिताए - सर्वजन सुखाए नीति के अंतर्गत सबका एक समान विकास होना, विकास किया जाना। ऐसा करना सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों का दायित्व है।*
# ”देश का सम्मान“ से बढ़कर और कोई ऊँचा नहीं हो सकता, भले ही वह अपने कितने ही उच्च पद पर आसीन क्यों न हो, अगर उसका मन, कर्म और वाणी देश हित में न हो तो उसे तत्काल देश द्रोही के अपराध में दंड अवश्य मिलना चाहिए।*