# जिस प्रकार आजादी पाने के लिए लाखों वीर-विरांगनाओं ने अपना जीवन बलिदान किया है ठीक उसी तरह अगर देश के जन साधारण उसके विकास के लिए सजगता के साथ मिलकर प्रयास करें तो कुछ बात बनें।* चेतन कौशल "नूरपुरी"
# लाखों वीर-विरांगनाओं के बलिदानों से ही हमें अनमोल आजादी प्राप्त हुई है। अब हमारा दायित्व बनता है कि हम सब इसकी रक्षा-सुरक्षा सुनिश्चित बनाए रखें ताकि कोई उसका दुरुपयोग न कर सके।* चेतन कौशल "नूरपुरी"
# विपदा पड़ने पर सज्जन पुरुष कम धन, कम वस्त्र, छोटे मकान में भी रह लेते हैं पर वे सुसंगत, सद्भावना, सद्विचार और सत्कर्मों का कभी परित्याग नहीं करते हैं।* चेतन कौशल "नूरपुरी"