मानवता सेवा की गतिविधियाँ

श्रेणी: चेतन विचार (page 7 of 43)

सर्वोत्तम वरदान

अनमोल वचन :-# अच्छा स्वास्थ्य एवंम अच्छी समझ जीवन में दो सर्वोत्तम वरदान है l *
Read More

अजेय शक्ति

Author Image
महान् विशाल और अच्छी तरह मजबूती से खड़े हुए अकेले वृक्ष को भी वायु अपने वेग से उखाड़ देती है। इसी प्रकार ताकतवर व्यक्ति भी अकेला हो तो उसे कोई भी हरा सकता है अर्थात संगठित रहने पर ही अजेय शक्ति प्राप्त होती है।

राजनीति की डोर

Author Image
वोट डालकर जनता को पतंग रूपी राजनीति की डोर उन लोगों केे हाथ सौंप देनी चाहिए जो जन हित और राष्ट्र हित का कार्य करने में पूर्ण रूप से सक्षम और समर्थ हैं। वे लोग जन हित और राष्ट्र हित का कार्य क्या करेंगे जो अहंकार में डूबे हुए हैं और जिन्हें निजहित के अतिरिक्त कुछ और नजर ही नहीं आता है।

जीवन की सार्थकता

Author Image
माता-पिता और गुरु के जीवन की सार्थकता इसी में निहित है कि वे बच्चों को, सृष्टि में आने का उद्देश्य और उसका महत्व समझाएं अन्यथा उनका जीवन यो ही व्यर्थ चला जाएगा।

जीवन में

Author Image
बुराई पाने में क्षण भी नहीं लगता है जबकि अच्छा कार्य करने में अपना संपूर्ण जीवन छोटा पड़ जाता है।
1 5 6 7 8 9 43