अनमोल वचन :-# अच्छा स्वास्थ्य एवंम अच्छी समझ जीवन में दो सर्वोत्तम वरदान है l *
Read More
1 मार्च 2009 कश्मीर टाइम्स
लक्ष्य जीतना है, एकाग्रता से,
चाहे हमारा सर्वस्व लुट जाए,
भिड़ना है हमने अज्ञान से
चाहे शीश हमारा कट जाए,
संघर्ष जो है करता,
उल्लास वो है पाता,
आलस्य जो है करता,
हर क्षण वो है पछताता,
यह समय आलस्य करने का है नहीं,
समय संघर्ष करने का है यही,
अब हमने करने हैं शोषण,अत्याचार सहन नहीं,
समय है लोहा लेने का यही,
अन्याय, अत्याचार नहीं जिंदगी,
मौत हैत्याग ही नाव जिंदगी,
प्रेम पतवार है,उठो, जागो!
समय की ललकार है,
मानवता करती हाहाकार है,
आए हैं हम मानव देह में यहां,
हमने क्रांति लानी है यहां,
निष्कपट काम करेंगे हम सभी,
घड़ी सुहावनी फिर आएगी तभी,
चेतन कौशल "नूरपुरी"