मानवता सेवा की गतिविधियाँ

श्रेणी: चेतन आत्मोवाच (page 12 of 16)

सर्वोत्तम वरदान

अनमोल वचन :-# अच्छा स्वास्थ्य एवंम अच्छी समझ जीवन में दो सर्वोत्तम वरदान है l *
Read More

खाली डिब्बा

Author Image
चेतन आत्मोवाच 25 :-

बनाना मत घमंडी खुद को, न ही मैं कुछ हूं दर्शाना l
खाली डिब्बा देह तेरा अपना, मनः न खाली रौब जमाना ll
चेतन कौशल "नूरपुरी
"

मेहनत

Author Image
चेतन आत्मोवाच 24 :-

आलस्य में न बैठ तू, हाथ-पांव पसार l
खुद को मिट्टी में मिला दे, मनः देख मेहनत भी चमत्कार ll
चेतन कौशल "नूरपुरी"

साथ तेरे

Author Image
चेतन आत्मोवाच 23 :-

पुरुषार्थ कर, हिम्मत रख, कोई भी तेरे साथ नहीं l
मंजिल तुझे जरूर मिलेगी, मनः चाहे कोई भी तेरे साथ नहीं ll
चेतन कौशल "नूरपुरी"

दिल इन्सान का

Author Image
चेतन आत्मोवाच 22 :-

मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, चर्च से बड़ा है दिल इन्सान का l
भगवान् अवश्य मिल जाता, मनः तू दिल न दुखाता इन्सान का ll
चेतन कौशल "नूरपुरी"

1 10 11 12 13 14 16